यह ख़बर 11 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जगनमोहन को हाई कोर्ट का झटका, होगी जांच

खास बातें

  • हाई कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वो जगनमोहन रेड्डी की संपत्ति की पूरी जांच करे और पता लगाए की उनकी कंपनियों में पैसा कहां से आया।
Hyderabad:

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वो उनकी संपत्ति की पूरी जांच करे और पता लगाए की उनकी कंपनियों में पैसा कहां से आया। कोर्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून और मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत ये छानबीन की जाए। सीबीआई की शुरुआती छानबीन में ये बात सामने आई है कि जगती पब्लिकेशन में 1200 करोड़ रुपये और भारती सीमेंट मे 1800 करोड़ का पूंजी निवेश किया गया था। साथ ही कोर्ट ने दुबई की कंपनी एमार पार्टी को 2004 में वाईएसआर सरकार की ओर से हैदराबाद में 258 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने और इसमें हुई कथित गड़बड़ियों की छानबीन का भी आदेश दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com