जगनमोहन मोहन रेड्डी का फाइल फोटो
हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश के बंटवारे को लेकर गुरुवार को संसद में हुए हंगामे के बाद आज वाईएसआर कांग्रेस की ओर से आंध्र प्रदेश बंद बुलाया गया है। जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआर कांग्रेस पहले दिन से ही राज्य के बंटवारे का विरोध कर रही है और इसके लिए जगन मोहन रेड्डी अनशन तक कर चुके हैं।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह कतई राज्य के बंटवारे के हक में नहीं हैं और बंटवारे को रोकने के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। वाईएसआर कांग्रेस के अलावा आंध्र प्रदेश की कई पार्टियों, संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बंद का ऐलान किया है। बंद के मद्देनजर हैदराबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेलंगाना मुद्दा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में बंद, आंध्र प्रदेश का बंटवारा, Jagan Mohan Reddy, YSR Congress, Andhra Pradesh