कश्मीर घाटी में बाढ़ पीड़ितों को राहत मुहैया कराने के लिए सशस्त्र बलों के कर्मियों के अथक प्रयासों के बीच उनके विमानों एवं नौकाओं को पथराव करने वालों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
बाढ़ से घिरे श्रीनगर शहर में राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल भारतीय वायुसेना के 80 विमानों में से कुछ को मामूली नुकसान पहुंचा है, क्योंकि उन्हें पथराव करने वालों ने निशाना बनाया। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने कहा है कि सभी तक मदद पहुंचाने से पहले वे दम नहीं लेंगे।
वायुसेना के रोटरी विंग प्लेन को शहर में बचाव अभियान के दौरान उड़ान भरने के समय पथराव के कारण नुकसान हुआ है।
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'ऐसी भी घटनाएं हुई हैं, जबकि कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमान को पत्थरों से निशाना बनाया गया। वास्तव में एक हेलीकॉप्टर पर कई पत्थर लगे जिससे उसके बाहरी हिस्से और पंखुड़ियों के पास मामूली नुकसान हुआ है।'
अधिकारी ने बताया कि बहरहाल हेलीकॉप्टर वायुसेना केंद्र तक सुरक्षित लौट गया और वहां नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
सेना ने भी बताया कि राहत एवं बचाव अभियानों में लगी उसकी नौकाओं में से कुछ को पथराव करने वालों ने निशाना बनाया।
वहीं वायु अभियान महानिदेशक एयर मार्शल एस बी देव ने बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग उन्हें बचा रहे हैं, उन्हीं पर हमला किया जा रहा है। लेकिन हम अपना काम नहीं त्यागेंगे और जब तब प्रत्येक व्यक्ति तक मदद नहीं पहुंचेगी, हम अपना काम जारी रखेंगे।'
इस बात की भी खबरें हैं कि कुछ जगहों पर लोगों को अलगाववादी उकसा रहे हैं और वे सेना एवं वायुसेना द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों को बाधित कर रहे हैं।
हालांकि देव ने साथ ही कहा कि वह इस बात को समझ सकते हैं कि लोगों में गुस्सा है तथा उनकी उन लोगों के साथ सहानुभूति है, जिन्होंने बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं