रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रेलवे भर्ती परीक्षा में ग्रुप डी के लिए आईटीआई की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. अब ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए आटीआई या एनसीटी योग्यता की दरकार नहीं रहेगी. रेलवे ने कुलियों, गेटमैन, हेल्पर और लेवल एक में अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए पिछले साल तक पालन किए जाने वाले नियमों में गुरुवार से छूट दे दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि उन्हें दसवीं पास होना चाहिए. रेलवे ने भर्ती विज्ञापन में लेवल एक के 62,907 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 और रेलवे एप्रेंटिसशिप या समकक्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र का मानक रखा था लेकिन अब तकनीकी प्रमाणन को वैकल्पिक बना दिया गया है.
पीयूष गोयल बोले- मंदिर के मॉडल पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, VHP के डिजाइन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
लेवल एक में पटरी रख-रखाव, प्वाइंट मैन, हेल्पर, गेट मैन, कुली और अन्य के पद हैं. मंत्री ने कहा, ‘हमें एहसास हुआ कि हमने उम्मीदवारों को पर्याप्त समय नहीं दिया है कि वे समझ सकें कि मानदंड बदल गया है, ऐसे में हमें कक्षा दसवीं की योग्यता की जरूरत है. हमें प्रशिक्षण कार्यक्रम को मजबूत करना है जिसे हमारी आगे मजबूत करने की योजना है. ऐसे में कोई समस्या नहीं होगी.’
VIDEO : स्वर्ग सा कश्मीर, श्रीनगर से बनिहाल का ट्रेन का ख़ूबसूरत सफ़र
(इनपुट भाषा से)
पीयूष गोयल बोले- मंदिर के मॉडल पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, VHP के डिजाइन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
लेवल एक में पटरी रख-रखाव, प्वाइंट मैन, हेल्पर, गेट मैन, कुली और अन्य के पद हैं. मंत्री ने कहा, ‘हमें एहसास हुआ कि हमने उम्मीदवारों को पर्याप्त समय नहीं दिया है कि वे समझ सकें कि मानदंड बदल गया है, ऐसे में हमें कक्षा दसवीं की योग्यता की जरूरत है. हमें प्रशिक्षण कार्यक्रम को मजबूत करना है जिसे हमारी आगे मजबूत करने की योजना है. ऐसे में कोई समस्या नहीं होगी.’
VIDEO : स्वर्ग सा कश्मीर, श्रीनगर से बनिहाल का ट्रेन का ख़ूबसूरत सफ़र
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं