पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कैलाशनाथ त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि राज्य के मदरसों में कोई गैर-कानूनी गतिविधि न हो, यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार का काम है।
राज्य के कुछ मदरसों के आतंकवादियों के प्रशिक्षण के गढ़ होने के आरोपों को बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'सरकार का काम यह पता करना और देखना है कि क्या मदरसे किसी गैर-कानूनी गतिविधि में लिप्त हैं या वे सही मायने में छात्रों को पढ़ा रहे हैं।'
बर्धवान विस्फोट को लेकर पूछे जाने पर राज्यपाल ने कहा, 'एनआईए को अपनी जांच पूरी करने और रिपोर्ट सौंप लेने दीजिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल में मदरसा, ममता बनर्जी, राज्यपाल कैलाशनाथ त्रिपाठी, Madarsa In West Bengal, Mamata Bannerjee, Governor Kailashnath Tripathi