दुनिया भर में करोना वायरस का कहर देखा जा रहा है. चीन में इससे मरने वालों की संख्या 3000 के आंकड़ों को पार कर गयी है. इससे बचाव को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. भारत में इससे संक्रमित होने वालों लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 28 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें 16 विदेशी और 12 भारतीय शामिल हैं. इस बीच इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने अपने देश के लोगों से अभिवादन के लिए भारत के तरीके 'नमस्ते' को अपनाने की बात कही है.
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu @netanyahu encourages Israelis to adopt the Indian way of greeting #Namaste at a press conference to mitigate the spread of #coronavirus pic.twitter.com/gtSKzBDjl4
— India in Israel (@indemtel) March 4, 2020
गौरतलब है कि बेंजामिन नेतन्याहू का भारत प्रेम कई बार देखा गया है दिवाली के अवसर पर उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया था और लिखा था- 'इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.'
नेतन्याहू फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) को विश भी किया था. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हिन्दी फिल्म शोले के गाने 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...' की लाइन को अपने ट्वीट में शामिल करते हुए लिखा था कि 'मैं भगवान से कामना करता हूं कि हमारी दोस्ती नई ऊंचाइयां छूए.
VIDEO: पक्ष-विपक्ष: कोरोना वायरस से कितना डरने और कितना सतर्क रहने की जरूरत ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं