
चरखा चलाते बेंजामिन नेतन्याहू
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी के साथ नेतन्याहू ने अहमदाबाद में रोड शो किया.
साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया.
नेतन्याहू ने गांधी को मानवता का महान दूत बताया.
यह भी पढ़ें - पीएम मोदी के साथ PM नेतन्याहू ने किया रोड शो, चलाया चरखा और उड़ाई पतंग, देखें 7 खास फोटो
आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा. उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं. संदेश में इजराइल से आए अतिथि दंपति ने लिखा कि ‘उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा.’
इजराइल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब बीस मिनट तक आश्रम परिसर में रहे. वे महात्मा गांधी के आवास हृदय कुंज भी गए. उन्होंने चरखा चलाया और कुछ मिनट के लिए पतंग भी उड़ाई.
यह भी पढ़ें - 'एक दूसरे के लिए बने हैं' बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी : निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर
गुजरात में मकर संक्रांति (उत्तरायण) के मौके पर लोकप्रिय पतंग महोत्सव आयोजित होता है. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में लंबा वक्ता बिताया था. कल रायसीना संवाद कार्यक्रम में नेतन्याहू ने कहा था कि कमजोर देश नहीं टिकते हैं, मजबूत ही टिकते हैं और मजबूत के साथ ही गठजोड़ किया जाता है.
VIDEO: नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चलाया चरखा (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं