विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

उत्तर प्रदेश : मजाक से नाराज एक सिरफिरे ने 5 पर तेजाब फेंका

उत्तर प्रदेश : मजाक से नाराज एक सिरफिरे ने 5 पर तेजाब फेंका
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में महज मजाक को लेकर एक सिरफिरे ने पांच लोगों पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के हमले में खुद आरोपी भी झुलस गया। लोगों ने उसको जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, पांचल घाट चौकी के पास रविवार की देर शाम कुछ लोग आपस में बैठकर हंसी-मजाक कर रहे थे। इस बीच गांव का रहने वाले आदिल वहां पहुंचा और उसने बिना कुछ कहे-सुने ही सभी पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के इस हमले में जाकिर, शेरखान, उसकी बेटी अलीमा, पप्पू और दिलशाद झुलस गए। खुद आरोपी आदिल भी तेजाब से झुलस गया। इस घटना के बाद आरोपी को लोगों ने धर लिया और उसकी धुनाई कर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी आदिल सहित अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भी लोगों ने आरोपी को पीटा। पुलिस ने किसी तरह लोगों से आरोपी को बचाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छानबीन में यह बात सामने आई है कि आरोपी को उसका मजाक बनाया जाना नागवार लगा था और इसी के चलते उसने उन सभी पर तेजाब फेंक दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद, तेजाब हमला, यूपी पुलिस, Uttar Pradesh, Acid Attack, Farrukhabad, UP Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com