विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

भारत में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 2020 तक 60 करोड़ होगी : रिपोर्ट

भारत में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 2020 तक 60 करोड़ होगी : रिपोर्ट
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: देश में 4जी और 3जी की पहुंच बढ़ने के साथ इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं का आंकड़ा 2020 तक 60 करोड़ पर पहुंच जाएगी. फिलहाल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 34.3 करोड़ है. एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल इंडिया मिशन को हासिल करने की राह में अभी कई चुनौतियां कायम हैं.

एसोचैम डेलायट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महानगरों में स्पेक्ट्रम की उपलब्धता विकसित देशों के शहरों की तुलना में मात्र दस प्रतिशत है. यह द्रुत गति की डेटा सेवाएं उपलब्ध कराने के रास्ते की एक प्रमुख बाधा है. इसी वजह से सार्वजनिक वाई-फाई की पहुंच बेहद निचले स्तर पर है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर 150 नागरिकों पर एक वाई-फाई हॉटस्पॉट है. भारत में इस पहुंच के स्तर पर पहुंचने के लिए 80 लाख से अधिक हॉटस्पॉट की जरूरत होगी. अभी सिर्फ 31,000 हॉटस्पॉट उपलब्ध हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल 55,000 गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित हैं. इसकी वजह यह है कि इस तरह के स्थानों पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरनेट, भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ता, 4जी, 3जी, डिजिटल इंडिया मिशन, एसोचैम डेलायट की रिपोर्ट, Internet, Internet Users In India, 4G, 3G, Digital India Mission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com