विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2012

फिर याद आई फलक : इंदौर में मौत से जूझ रही शिरीन

फिर याद आई फलक : इंदौर में मौत से जूझ रही शिरीन
इंदौर: इंदौर में दिल्ली की बेबी फलक जैसा मामला सामने आया है। 18 महीने की बेबी शिरीन को अस्पताल में तमाम दर्द के निशानों के साथ भर्ती कराया गया है। उसके शरीर पर सिगरेट से जलाए गए 11 निशान हैं।

बच्ची के हाथ में कई फ्रैक्चर हैं। उसकी दुखी मां ज़रीना उसे अस्पताल में लेकर आई है। उसका कहना है कि उसके प्रेमी ने पिछले कई हफ्तों से बच्ची को तमाम तरह से प्रताड़ित किया है।

डॉक्टरों के मुताबिक बेबी शिरीन की हालत भी बेबी फलक की भांति ही है। उसे भी 'बैटर्ड बेबी सिंड्रोम' की समस्या है। ज़रीना अपने पति से अलग हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। इसके बाद वह अपने प्रेमी वाहिद के साथ अजमेर भाग गई।

उसका आरोप है कि उसके प्रेमी वाहिद ने उसे जबरन जिस्म-फरोशी के धंधे में धकेला और बच्चों को तमाम तरह से प्रताड़ित करने लगा। किसी तरह अपने बच्चों के साथ भागकर जरीना इसी हफ्ते वापस इंदौर आ गई। और अपने बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची हैं। वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
फिर याद आई फलक : इंदौर में मौत से जूझ रही शिरीन
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com