विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

बिहार के सीएम नीतीश ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख, संवेदना व्यक्त की, रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम रद्द किया

बिहार के सीएम नीतीश ने ट्रेन हादसे पर गहरा दुख, संवेदना व्यक्त की, रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम रद्द किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित पुखराया में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की तथा प्रदेश की महागठबंधन सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले अपने एक साल के रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने ट्रेन हादसे में मरने वालों के शोक संतप्त परिजनों को धर्य धारण एवं संबल प्रदान करने की शक्ति प्रदान देने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस हादसे में जान-माल के व्यापक नुकसान होने की सूचना के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट कार्ड कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हादसे में पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत एवं सहायता राज्य सरकार की ओर से मुहय्या करायी जाएगी. उन्होंने दुर्घटनास्थल पर पर्याप्त राहत व्यवस्था एवं इसकी देख-रेख के लिए पटना से विशेष विमान से पदाधिकारियों की एक टीम रवाना भेजे जाने का निर्देश दिया, जिसमें रेल महानिरीक्षक सहित आपदा विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं.

राजधानी पटना में भी शोकाकुल परिजनों की सहायता के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं. राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0612-2217305 और 0612-2217306 है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नीतीश कुमार, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, ट्रेन हादसा, कानपुर ट्रेन हादसा, Bihar, Nitish Kumar, Indore-Patna Express, Train Accident, Train Derailed