विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2014

भारत-पाक व्यावसायिक संबंधों का विस्तार हो : अमेरिका

वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार और वाणिज्यिक संबंध के विस्तार का पुरजोर समर्थन करता है, क्योंकि इससे दोनों पड़ोसी देशों के संबंध सामान्य बनाने के समर्थन का आधार विस्तृत करने में मदद मिलेगी।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राईस ने ऐस्पेन संस्थान द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, जहां तक बात क्षेत्रीय स्थिरता की है, तो अमेरिका भारत और पाकिस्तान के व्यापार एवं वाणिज्यिक संबंधों का पुरजोर समर्थन करता है।

राईस ने कहा, दोनों सरकारों की ओर से लगातार नेतृत्व किए जाने से न सिर्फ वास्तविक आर्थिक लाभ होगा, बल्कि इससे सीमा के दोनों ओर स्थिति सामान्य करने का आधार भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि एशिया के साथ अमेरिका के अधिक विस्तृत संपर्क के लिए भी भारत का बड़ा महत्व है और उस क्षेत्र में दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के राष्ट्रीय हितों में समानता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक संबंध, अमेरिका, भारत-पाकिस्तान रिश्ता, सुजैन राईस, भारत-पाक आर्थिक संबंध, Indo-Pak Relation, USA, India-Pak Businees Relation, Susan Rice