विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2021

मुंबई के एक पार्क में देखा गया भारत का दूसरा रहस्यमयी ढांचा

विश्व भर में रहस्यमय तरीके से नजर आया और फिर गायब हो गया धातु का एकाश्म ढांचा बुधवार को उपनगरीय बांद्रा के जॉगर्स पार्क में देखा गया. स्थानीय पार्षद आसिफ जकेरिया ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मुंबई के एक पार्क में देखा गया भारत का दूसरा रहस्यमयी ढांचा
मुंबई:

विश्व भर में रहस्यमय तरीके से नजर आया और फिर गायब हो गया धातु का एकाश्म ढांचा बुधवार को उपनगरीय बांद्रा के जॉगर्स पार्क में देखा गया. स्थानीय पार्षद आसिफ जकेरिया ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया , ‘‘इसके एक तरफ संख्या अंकित है, आइए पता करने की कोशिश करें कि इसका क्या मतलब है.'' यह इस तरह का दूसरा ढांचा है जो देश में देखा गया है. इसी तरह का एक अन्य ढांचा पिछले साल दिसंबर में अहमदाबाद के बगीचे में पाया गया था.

इस तरह का पहला ढांचा अमेरिका के यूटा में एक दूरदराज के खड्ड में पाया गया था. इस तरह के ढांचे करीब 30 देशों में देखे गये हैं. पार्षद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस ढांचे पर प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण के बारे में कूटबद्ध संदेश अंकित हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Monolith, Mumbai, रहस्यमयी ढांचा, मुंबई