यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनावी मैदान में भारतीय अमेरिकी वकील

न्यूयॉर्क:

अमेरिका में सिलिकन वैली में कांग्रेस की एक सीट से भारतीय मूल के एक वकील चुनावी मैदान में हैं जिन्हें गूगल तथा कुछ दूसरी कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों का समर्थन मिला है।

डेमोक्रेट रो खन्ना (37) सैन फ्रांसिस्को बे इलाके में '17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक' से आक्रामक प्रचार कर रहे हैं। वह वरिष्ठ डेमोक्रेट माइकल होंडा (72) को टक्कर देर रहे हैं। इस सीट पर डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकांश लोगों को समर्थन होंडा को है।

समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार खन्ना को सिलिकन वैली में कई वरिष्ठ कारपोरेट का समर्थन मिल रहा है। इसमें गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक स्मिट, फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग, याहू की मुख्य कार्यकारी मारिया मेयर तथा फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की बहन रैंडी जुकरबर्ग ने समर्थन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उद्योग जगत के लोगों के समर्थन के कारण खन्ना चार महीनों में 19,75,000 डॉलर एकत्र किए हैं। होंडा महज 623,000 डॉलर एकत्र कर सके हैं।