विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2022

LOC पर तैनात भारतीय सेना हुई और भी ताकतवर, जवानों को दी गई आधुनिक स्नाइपर राइफल

अधिकारी ने कहा कि साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल में प्रतिद्वंद्वी की तुलना में बेहतर रेंज, मारक क्षमता और टेलीस्कोपिक साइट है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्नाइपर्स को नई राइफलों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

LOC पर तैनात भारतीय सेना हुई और भी ताकतवर, जवानों को दी गई आधुनिक स्नाइपर राइफल
राइफल को शक्तिशाली .338 लापुआ मैग्नम आकार के कारतूसों को फायर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. (File Photo)
पल्लनवाला (एलओसी):

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों के लिए फिनलैंड से नवीनतम स्नाइपर राइफलें शामिल की हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "नवीनतम स्नाइपर राइफल्स को सेना में शामिल किया गया है. वे अब इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ये साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफलें हैं."

अधिकारी ने कहा कि साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल में प्रतिद्वंद्वी की तुलना में बेहतर रेंज, मारक क्षमता और टेलीस्कोपिक साइट है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्नाइपर्स को नई राइफलों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

अधिकारी ने कहा कि यह कदम नियंत्रण रेखा पर परिचालन की गतिशीलता में बदलाव के बीच स्नाइपर्स को और अधिक घातक बनाने के लिए उठाया गया है. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ आगे के इलाकों में गश्त कर रहे सैनिकों के लिए स्निपिंग एक बड़ी चुनौती रही है.

बता दें कि 2018 और 2019 के बीच, एलओसी और आईबी के साथ स्नाइपिंग की घटनाओं की संख्या में अचानक वृद्धि हुई, जिससे सशस्त्र बलों को बेहतर स्नाइपर राइफलों को शामिल करने और इस तरह के हमलों के खिलाफ अपने स्नाइपर्स को प्रशिक्षित करने के लिए सख्त कदम उठाने पर मजबूर किया है. 

इसी के साथ साको राइफल्स ने बेरेटा द्वारा .338 लापुआ मैग्नम स्कॉर्पियो टीजीटी और बैरेट द्वारा .50 कैलिबर एम95 की जगह ले ली है, जिन्हें 2019 और 2020 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. इटली और अमेरिका में बनी इन राइफलों ने पुराने रूसी हथियारों ड्रैगुनोव की जगह ली थी. 

गौरतलब है कि 1990 के दशक में पहली बार खरीदे गए ड्रैगुनोव धीरे-धीरे समकालीन स्नाइपर राइफल्स से पीछे हो गए हैं, जिनमें बेहतर साइट और माउंट, बढ़ी हुई सटीकता और 1 किलोमीटर से अधिक की स्ट्राइक रेंज प्रदान करती हैं. Sako TRG-42 स्नाइपर राइफल एक बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफल है जिसे फिनिश बंदूक निर्माता SAKO द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.

राइफल को शक्तिशाली .338 लापुआ मैग्नम आकार के कारतूसों को फायर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अधिकारी ने कहा कि बिना गोला-बारूद के 6.55 किलोग्राम वजनी स्नाइपर राइफल की प्रभावी रेंज 1,500 मीटर है. उन्होंने कहा, "यह दुनिया भर में सबसे सटीक और भरोसेमंद हथियारों में से एक माना जाता है." 

अधिकारी ने कहा कि सेना ने नौकरी के लिए भारतीय सेना की इकाइयों और रेजिमेंटल केंद्रों से चुने गए 10 स्नाइपर्स की एक टीम को मंजूरी दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com