विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाने को कहा

भारत और पाक सेना के डीजीएमओ ऑफिस के ब्रिगेडियर लेवल पर मंगलवार को बात हुई. यह बातचीत 10.30 बजे 11 बजे तक हुई.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाने को कहा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: भारत और पाक सेना के डीजीएमओ ऑफिस के ब्रिगेडियर लेवल पर मंगलवार को बात हुई. यह बातचीत 10.30 बजे 11 बजे तक हुई. भारतीय सेना का कहना है कि पाक अपने दो बैट एक्शन टीम घुसपैठिए के शव ले जाए. अभी तक पाकिस्तान ने भारतीय सेना के इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया है कि वो अपने जवान का शव ले जाए. इन दोनों को सेना ने रविवार को तब मार गिराया था, जब इन्होंने सुन्दरबनी सेक्टर में पेट्रोलिंग कर जवानों पर हमला किया था. इस अटैक में तीन जवान शहीद हो गये थे.

जम्मू कश्मीर : पाक ने सेना के कैम्प पर राकेट लॉन्चर और मोर्टार से गोले दागे

सेना ने पाक से ये भी कहा है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकियों का ना करने दे. सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों ने कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में हुई BAT कार्रवाई में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव लेने पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में भारतीय सेना इन शवों को निपटारा कर देगी. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना से इन दोनों घुसपैठियों के शव लेने के लिये कहा था. 

VIDEO: सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो हुआ जारी
सुंदरबनी सेक्टर में 5-6 पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसकर सेना के गश्ती दल पर हमला किया था, जिसमें तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
भारतीय सेना ने पाकिस्तान से मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाने को कहा
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com