देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी दर्ज की गई. भारत में पिछले 24 घंटे में 38,948 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रविवार की तुलना में नए COVID-19 केसों में 8.9 फीसदी की कमी देखी गई है. इससे पहले, रविवार को 42,766 नए मामले दर्ज हुए थे. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार 40 हजार से ऊपर बने हुए थे. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान, 219 लोगों की घातक वायरस की वजह से की जान गई है. अब तक देश में कोरोना से 4,40,752 मौतें हुई हैं.
देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीज (Active Cases) 4,04,874 हैं. कुल मामलों में एक्टिव केस का अनुपात 1.23 फीसदी रह गया है. देश में रिकवरी रेट 97.44 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43,903 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद बढ़कर 3,21,81,995 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक हुए मरीजों की संख्या नए मामले से अधिक रही.
संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.58 फीसदी है. यह लगातार 73वें दिन 3 फीसदी से कम रहा. कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 2.76 फीसदी है. देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी पकड़ रही है. देश भर में अब तक 68.75 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में लोगों को 25,23,089 टीके दिए गए हैं.
- - ये भी पढ़ें - -
* महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,057 नए मामले, 67 मरीजों की मौत
* उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 18 नये संक्रमित मिले
* दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 30 नए केस
वीडियो: कोरोना के कहर के बीच केरल में NIPAH वायरस से पहली मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं