विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

पाक के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करेगा भारत

New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के बीच हाल में हुई बातचीत का बुधवार को सकारात्मक परिणाम देखने को मिला जब भारत ने सैद्वान्तिक रूप से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने का फैसला लिया। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस संबंध में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले कब और कहां होगे इसका फैसला दोनों क्रिकेट बोर्ड मिलकर तय करेंगे। सूत्रों के अनुसार अगर सब कुछ योजनानुसार चला तो भारतीय क्रिकेट टीम पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी और बाद में उस देश की टीम भारत आएगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे के लिए निकट भविष्य में कोई समय खाली नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान को मार्च 2012 में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट और पांच एक दिवसीय मैच खेलने हैं। भारतीय क्रिक्रेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी से संपर्क करने पर कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल होने की उनके पास कोई अधिकृत सूचना नहीं है। हाल ही विश्व कप के दौरान 30 मार्च को मोहाली में भारत पाक सेमीफाइनल से पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच एशिया कप में श्रीलंका में जून 2010 में खेला था। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली क्रिकेट श्रृंखला 2007 2008 में खेली गई थी जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। श्रीलंका के टीम पर मार्च 2009 में हुए हमले के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अभी चिंता का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि हाल ही में श्रीलंका ने साफ किया कि उनके कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान आकर खेलने के इच्छुक नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, क्रिकेट, संबंध, India, Pak, Cricket Relation