प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
भारत औऱ मलेशिया की थलसेनाओं के बीच दो सप्ताह तक चलने वाला साझा युद्धाभ्यास 'हरिमऊ शक्ति' मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर के करीब वारदयेबर्न कैम्प में शुरू हो गया है. यह अभ्यास दो हफ्ते तक चलेगा. मलेशियाई थलसेना की रायल रेंजर रेजीमेंट के कमांडिग अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल इरवान इब्राहीम ने भारतीय सैन्य दल का स्वागत किया. आपको बता दें कि भारत और मलेशिया की सेनाओं के बीच हो रहे इस युद्धाभ्यास से दोनों देशों को रणनीतिक तौर पर काफी फायदा होगा. दोनों सेनाएं आतंकवाद और विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई में अपने रणनीति कौशल को और धारधार बनाएंगी.
अभ्यास का पहला चरण भारतीय सैन्य टुकड़ी द्वारा मलयेशियाई सेना को रेजीमेंटल फ्लैग सौंपने के साथ शुरू हुआ. पहले दिन के मेलजोल के बाद दोनों पक्षों के बीच वालीबॉल मैच का भी आयोजन हुआ जिसमें एक तेज़तर्रार मुकाबले के बाद भारत की जीत हुई.
अभ्यास का पहला चरण भारतीय सैन्य टुकड़ी द्वारा मलयेशियाई सेना को रेजीमेंटल फ्लैग सौंपने के साथ शुरू हुआ. पहले दिन के मेलजोल के बाद दोनों पक्षों के बीच वालीबॉल मैच का भी आयोजन हुआ जिसमें एक तेज़तर्रार मुकाबले के बाद भारत की जीत हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं