
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचेंगे. ट्रंप पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे. उनके स्वागत में अहमदाबाद को पूरी तरह सजा दिया गया है. ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधा मोटेरा स्टेडियम जाएंगे. ये रास्ता करीब 9 किलोमीटर का है. इस रास्ते को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है. ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' नाम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुरक्षा का जायजा लेने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज अहमदाबाद पहुंचे. ट्रंप के दौरे से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किया.
India looks forward to welcoming @POTUS @realDonaldTrump.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2020
It is an honour that he will be with us tomorrow, starting with the historic programme in Ahmedabad! https://t.co/fAVx9OUu1j
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्सुक है. मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. यह सम्मान की बात होगी कि वह कल हमारे साथ होंगे, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी.'
ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले कांग्रेस ने मांगा PM मोदी से पांच सवालों का जवाब
प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा, 'पूरा गुजरात एक आवाज में कहता है 'नमस्ते ट्रंप' ट्रंप और मोदी अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे. इसके बाद वे मोटेरा शहर में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के लिए जाएंगे, जिसमें एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली आएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का 25 फरवरी की सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट में उनकी समाधि पर जाएंगे. इसके बाद ट्रंप और मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.ट
VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार है अहमदाबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं