विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2015

अमेरिका ने वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की तारीफ की

अमेरिका ने वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की तारीफ की
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकट प्रबंधन द्वारा वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत की मंगलवार को तारीफ की।

भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, 'भारत ने हाल के कुछ सप्ताहों में पहले यमन और फिर नेपाल में अपने वैश्विक नेतृत्व को दर्शाया है। हम इसके लिए आभारी, प्रभावित और प्रेरित हैं।'

भारत में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि हाल में भारत व अमेरिका की ओर से एक-दूसरे देशों में हुए उच्चस्तरीय दौरे यह दर्शाते हैं कि भारत-अमेरिका की साझेदारी आने वाली सदी में, अकेले की तुलना में बेहतर उपलब्धि प्राप्त कर सकती है।

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप पर उन्होंने दुख जताया और इस त्रासदी में हुई लोगों की मौत पर संवेदना जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल में भूकंप, नेपाल में राहत कार्य, नेपाल में फंसे भारतीय, अमेरिका, रिचर्ड वर्मा, Earthquake In Nepal, America, Relief Operation In Nepal, Richard Verma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com