विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

TOP 5 NEWS: भारत-जर्मनी के बीच 11 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्य में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है.

TOP 5 NEWS: भारत-जर्मनी के बीच 11 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान दोनों ही देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई और 11 समझौतों पर दस्तखत किए गए. वहीं उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित पैनल ने शुक्रवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करते हुए पांच नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया. उधर श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए शुक्रवार को कुछ हिस्सों में ऐहितियाती तौर पर पाबंदियां लगा दी गईं. दूसरी ओर महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्य में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद शुक्रवार को फिर गिरावट दर्ज की गई. 

भारत-जर्मनी के बीच 11 समझौतों पर दस्तखत, PM मोदी ने कहा- हमारे बीच विश्वास और मित्रतापूर्ण संबंध
भारत-जर्मनी के बीच 11 समझौतों पर दस्तखत, PM मोदी ने कहा- हमारे बीच विश्वास और मित्रतापूर्ण संबंध

पीएम मोदी ने कहा, 'सन् 2022 में स्वतंत्र भारत 75 वर्ष का होगा. तब तक हमने न्यू इंडिया के निर्माण का लक्ष्य रखा है. इस बहुआयामी प्रयास में भारत की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के लिए जर्मनी जैसे टेक्नोलॉजिकल और इकोनॉमिक पॉवर हाउस की क्षमताएं उपयोगी होंगी. हमने नई और एडवांस टेक्नॉलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स, शिक्षा, साइबर सेक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विशेष बल दिया है.'

दिल्ली में प्रदूषण ‘बेहद गंभीर' श्रेणी में, EPCA ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की
दिल्ली में प्रदूषण  ‘बेहद गंभीर' श्रेणी में, EPCA ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित की

केजरीवाल ने इस समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों की आलोचना की, उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी को "गैस चैंबर" बताया. ट्विटर पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ''खट्टर और कैप्टन सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहीं हैं जिसकी वजह से दिल्ली में भारी प्रदूषण है. कल पंजाब और हरियाणा भवन पर लोगों ने प्रदर्शन कर वहां की सरकारों के प्रति अपना रोष प्रकट किया.''

श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पाबंदिया लगाई, कश्मीर घाटी में 89वें दिन भी जारी रहा बंद
श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पाबंदिया लगाई, कश्मीर घाटी में 89वें दिन भी जारी रहा बंद

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की आशंका थी जिसके चलते घाटी में संवेदनशील स्थानों पर भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि समूची घाटी में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं. 

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता ने कहा- अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनी तो राज्य में लग सकता है राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र: बीजेपी नेता ने कहा- अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनी तो राज्य में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

गतिरोध की बात स्वीकार करते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘हम राज्य स्तर पर गतिरोध को तोड़ने के रास्ते तलाशने के लिए साथ बैठेंगे. अगर आवश्यक हुआ तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करेगा.''

पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों बाद फिर गिरावट
पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों बाद फिर गिरावट

 इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.96 रुपये, 75.55 रुपये, 78.51 रुपये और 75.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com