Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों का अपहरण करके जबरन उनकी शादी मुस्लिम पुरुषों के साथ कराए जाने की खबरों पर केंद्र सरकार ने चिंता जताते हुए कहा कि इस विषय को पड़ोसी देश के साथ पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा विगत में हमें अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों का अपहरण करके उनकी हत्या किए जाने और पाकिस्तान में उनके धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने या उनमें अनाधिकार प्रवेश करने की रिपोर्टे भी प्राप्त हुई हैं। कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय भी शामिल है, के प्रति अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करे।
विदेशमंत्री ने कहा, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 के शिमला समझौते में विशेष तौर पर एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की व्यवस्था है, फिर भी, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न संबंधी रिपोर्टों के आधार पर सरकार ने विगत में इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा यह मामला उठाए जाने पर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह इस परिस्थिति से पूरी तरह वाकिफ है और अपने सभी नागरिकों, विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण की देखरेख करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान में हिन्दू, पाक में हिन्दुओं की हालत, पाकिस्तान में हिन्दू लड़की, Hindu Girls In Pakistan, Hindus In Pakistan