विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2021

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए, 113 की मौत

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1.07 करोड़ मरीजों के कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहने से रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए, 113 की मौत
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1.6 लाख के करीब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. कोविड-19 के नए मामले 16,000 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 113 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक करीब 1.57 लाख मरीज वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,771 मरीज ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1.07 करोड़ मरीजों के कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब रहने से रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रोजाना आधार पर, नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1.59 लाख हो गई. एक्टिव मरीज 1.44 प्रतिशत हैं.  

मृत्यु दर यानी डेथ रेट 1.41 फीसदी है जबकि पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 2.13 प्रतिशत है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,73,918 टेस्ट हुए हैं.  देश में अब तक कुल 21,54,35,383 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 16,488
अब तक कुल मामले- 11,079,979

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 12,771
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,07,64,451

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 113
अब तक हुई कुल मौत- 1,56,938

एक्टिव मामले- 1,59,590

वीडियो: लोकल ट्रेन के यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलेगा रेलवे

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: