
लद्दाख में एलएसी पर कथित रूप से अब भी 1000 से अधिक चीनी सैनिक घुसे हुए हैं
नई दिल्ली:
भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 सितंबर को दिल्ली में होने वाली भारत-चीन मीडिया वार्ता रद्द कर दी है।
दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक ने 24 सितंबर को इस वार्ता का दिल्ली में आयोजन किया था। सरकार ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे चीनी संपादकों की सुरक्षा और राजनीतिक मंज़ूरी को वापस ले लिया है। इन संपादकों को पहले ही ये वीज़ा और मंज़ूरी मिल चुकी थी।
सरकार ने आयोजकों को भेजे एक लाइन के फैक्स में बताया कि आयोजन को दी गई मंज़ूरी वापस ले ली गई है। वहीं जिन पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई है उसमें लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से ये कायर्क्रम रद्द करना पड़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-चीन सीमा, भारत-चीन सीमा विवाद, भारत-चीन मीडिया वार्ता, Indo-china Border, Indo-China Border Dispute, Indo-china Media Talk