Indane के उपभोक्ता अब इस नंबर पर मिस कॉल देकर बुक कर सकेंगे LPG सिलिंडर

Indane गैस की बुकिंग के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की मिस कॉल सुविधा की शुरुआत. ऐ

Indane के उपभोक्ता अब इस नंबर पर मिस कॉल देकर बुक कर सकेंगे LPG सिलिंडर

Indane के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई नई सुविधा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अब LPG सिलिंडर देने वाली कंपनी Indane के उपभोक्ताओं को गैस की बुकिंग के लिए मारामारी नहीं करनी होगी. अब इंडेन के उपभोक्ता एक मिस कॉल से गैस बुक कर सकेंगे. वहीं, मिस्ड कॉल से नया गैस कनेक्शन भी मिलेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया. अब उपभोक्ता 84549 55555 पर मिस कॉल देकर गैस बुकिंग कर सकेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस मौके पर कहा कि 'पहले एक-एक महीने गैस के लिए इंतज़ार करना पड़ता था. गैस कनेक्शन के लिए जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब स्थितियों में काफी सुधार हुआ है.' उन्होंने कहा कि 'मिस्ड कॉल भी अब महत्वपूर्ण बन गया है. कुछ वर्षों पहले तक बुकिंग के 1 माह बाद सिलिंडर मिलता था. अब 48 घंटे में नया कनेक्शन मिल जाएगा. बुकिंग के 24 घंटे में गैस आ जाएगी.'

बिड़ला ने कहा कि 'स्वच्छ ईंधन देना सरकार की जिम्मेदारी है. मोदी सरकार के उज्जवला योजना से करोड़ों महिलाओं का लाभ मिला है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोटा के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे बिड़ला ने कहा कि 'कोटा सहित संपूर्ण हाड़ौती के विकास के प्रयास जारी हैं. शिक्षा के लिए जाने जानी इस जगह पर नई शिक्षा नीति के तहत नए शैक्षणिक संस्थान लाने का प्रयास हो रहा है.'