विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2017

पूर्व मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ के परिसरों पर इनकम टैक्स के छापे जारी

कंपनी कैफे कॉफी डे ने एक बयान जारी करके अपनी ओर से सफाई दी, कंपनी एक जिम्मेदार इकाई है और सभी कार्पोरेट प्रावधानों का पालन करती है

पूर्व मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ के परिसरों पर इनकम टैक्स के छापे जारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के परिसरों पर आयकर के छापों का सिलसिला जारी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैफे कॉफी डे समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं वीजी सिद्धार्थ
आयकर विभाग ने गुरुवार की सुबह जांच शुरू की थी
अब तक देश भर में 20 स्थानों पर छापे मारे गए
बेंगलुरु: कैफे कॉफी डे समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ के परिसरों पर आयकर विभाग के छापों का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. कैफे कॉफी डे ने एक बयान जारी करके अपनी ओर से सफाई दी है. सिद्धार्थ पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद हैं.  

आयकर विभाग के अधिकारियों ने वीजी सिद्धार्थ से जुड़े परिसरों पर छापे शुक्रवार को भी जारी रखे. आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने गुरुवार को सुबह जांच शुरू की थी और यह देर रात के बाद भी जारी रही.

VIDEO: आयकर विभाग की कार्रवाई

इस बीच कैफे कॉफी डे समूह ने एक बयान में कहा कि कंपनी एक जिम्मेदार इकाई है और सभी कार्पोरेट प्रावधानों का पालन करती है. हम देश के कानून का पालन करते रहेंगे और संबंधित प्राधिकार के साथ पूरा सहयोग करेंगे. सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों ने देश भर में 20 स्थानों पर छापे मारे थे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: