विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

आयकर विभाग ने कर्नाटक में एक बड़े समूह के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान, कई साक्ष्य बरामद

सर्च अभियान के दौरान पता चला है कि यह समूह मैटेरियल की खरीद , लेबर खर्च और सबकांट्रेक्टरों के भुगतान में फर्जी खर्च दिखा कर अपने प्रोफिट्स को दबा रहा था. 

आयकर विभाग ने कर्नाटक में एक बड़े समूह के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान, कई साक्ष्य बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर

आयकर विभाग ( Income Tax Department) ने 28 अक्टूबर को सिंचाई और सड़क निर्माण परियोजनाओं में लगे कर्नाटक के एक नामचीन ग्रुप के खिलाफ तलाशी और जब्ती अभियान चलाया. यह ग्रुप नार्थ कर्नाटक में काम कर रहा है. सर्च अभियान के दौरान पता चला है कि यह समूह मैटेरियल की खरीद , लेबर खर्च और सबकांट्रेक्टरों के भुगतान में फर्जी खर्च दिखा कर अपने प्रोफिट्स को दबा रहा था. 

फर्जी खर्चों को लेकर कई साक्ष्य भी बरामद किये गये हैं. इनमे विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य हैं. इनको आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. जब्त दस्तावेजों के विश्लेषण से पता चलता है कि वेंडर्स और सप्लायर से समूह के प्रमुख व्यक्ति द्वारा बेहिसाब कैश प्राप्त किया गया है.

आयकर विभाग द्वारा कुर्क संपत्तियों का अजित पवार से संबंध नहीं, यह उन्हें बदनाम करने की साजिश: मलिक

यह भी पाया गया कि उनके अपने रिश्तेदारों, मित्रों और कर्मचारियों को सबकांट्रेक्टर के तौर पर दिखाया गया. इन्होंने न तो कभी काम किया था और न ही उनके पास काम करने की कोई क्षमता थी. इस तरीके के अनियमितता से समूह को बेहिसाब संपत्ति की प्राप्त हुई है. सर्च अभियान में करोड़ों रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है. 70 करोड़ जो समूह द्वारा अघोषित आय के रूप में स्वीकार किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com