विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

दादरी जैसी घटनाएं देश की छवि के लिए अच्छी नहीं : अरुण जेटली

दादरी जैसी घटनाएं देश की छवि के लिए अच्छी नहीं : अरुण जेटली
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गोमांस खाने की अफवाह के कारण उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं देश की छवि खराब करती हैं।

उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के बाद कहा,  भारत एक परिपक्व समाज है। हमें इस प्रकार की घटनाओं से उपर उठने की आवश्यकता है क्योंकि जहां तक देश की बात है तो निस्संदेह ये देश की छवि के लिए अच्छी नहीं हैं। जेटली से दादरी में एक व्यक्ति की ऐसे समय पर पीट पीट कर हत्या कर दिए जाने के संबंध में टिप्पणी करने को कहा गया था जब सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा,  मैंने यह भी कहा है कि वे इस संदर्भ में नीति बदल सकते हैं इसलिए यह हर भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय घटनाओं को अंजाम देने या इस प्रकार की टिप्पणी करने से बचे। दादरी में गत सोमवार को लोगों की भीड़ ने गोमांस खाने की अफवाह के कारण 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, दादरी, गोमांस, बुजुर्ग की हत्या, Arun Jaitley, Dadri, Beef Ban