विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

आजाद हिंद फौज के सिपाही को भाजपा ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

आजाद हिंद फौज के सिपाही को भाजपा ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
प्रतीकात्मक फोटो
  • आजाद हिंद फौज के सिपाही तिलकू राम का सम्मान
  • सुनील सिंह ने भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया
  • प्रधानमंत्री मोदी ने नमन कार्यक्रम चलाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजीपुर: शौचालय के लिए दर दर ठोकर खा रहे आजाद हिंद फौज के सिपाही तिलकू राम का रेल राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया. सुनील सिंह ने कहा कि एक माह के अंदर स्वतंत्रता सेनानी के घर पर शौचालय और सौर लाईट की व्यवस्था सांसद मनोज सिन्हा के निधि से कर दी जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने नमन कार्यक्रम चलाया है
उन्होंने कहा कि तिलकू राम प्रजापति जैसे देश भक्तों को याद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने नमन कार्यक्रम चलाया है. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी तिलकू रामा प्रजापति ने सरकार द्वारा प्रदत मेडल युवाओं को दिखाया और उनके अंदर देशभक्ति का जज्बा भरा. सम्मान कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेश सिंह, सुमित तिवारी, वेद प्रकाश अकेला, रंजन तिवारी, सौरभ पांडेय, अविनाश सिंह, लौकू प्रजापति, अन्नू सिंह, पलक सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजाद हिंद फौज, सिपाही, भाजपा, सम्मानित, Indian National Army, Soldier, BJP, Honored
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com