विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2020

लॉकडाउन के दौर में लोन पर तीन महीने तक EMI की छूट लेना पड़ेगा महंगा, जानिए- क्या कहते हैं बैंक

अपनी ईएमआई तीन महीने टालने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें, एसबीआई ने सब कुछ साफ कर दिया

लॉकडाउन के दौर में लोन पर तीन महीने तक EMI की छूट लेना पड़ेगा महंगा, जानिए- क्या कहते हैं बैंक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

देश के 13 बैंकों ने EMI पर 3 महीने की छूट का जो ऐलान किया है, वह आपको असल में महंगा पड़ेगा. बैंकों ने साफ़ कर दिया है कि अगर आप इन तीन महीनों की ईएमआई टालते हैं तो इसका ब्याज़ भी आपको चुकाना होना. अगर आप लॉकडाउन के इस दौर में अपनी ईएमआई 3 महीने टालने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें. एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर ये बात प्रमुखता से समझा दी है.

एसबीआई ने कहा है कि अगर आपने 6 लाख का ऑटो लोन लिया है और आपकी 54 महीने की EMI बची है तो आपको 3 महीने EMI नहीं देने पर करीब 19000 रुपये अतिरिक्त ब्याज के तौर पर देना होगा. यानी 1.5 EMI अतिरिक्त चुकाना होगा.

अगर आपने 30 लाख का होम लोन लिया है और आपकी 15 साल की EMI बची है तो आपको 3 महीने EMI नहीं देने पर 2. 34 लाख रुपये अतिरिक्त ब्याज के तौर पर देना होगा यानी आठ EMI अतिरिक्त चुकाना होंगी.  

यूको बैंक के पूर्व एजीएम जेएल अरोरा का कहना है कि अगर बहुत ज़रूरी न हो तो EMI चुकाना ही इस संकट के दौरान बेहतर ऑप्शन होगा. EMI डेफेर तभी करें जब बेहद ज़रूरी हो.

उधर वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को हेल्थ और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने वालों को राहत दी है. कहा है कि अगर पॉलिसी ख़त्म हो रही हो तो इसे 21 अप्रैल तक रिन्यू कराया जा सकता है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक अहम फैसले में एक नोटिफिकेशन जारी कर इंश्योरेंस पालिसी और थर्ड पार्टी ऑटो इंश्योरेंस पालिसी होल्डर्स को रहत देने का फैसला किया.

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अगर 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच कोई हेल्थ इंश्योरेंस या थर्ड पार्टी ऑटो इंश्योरेंस पालिसी ख़त्म हो रही है तो इसका रिन्यूवल पेमेंट 21 अप्रैल तक किया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
लॉकडाउन के दौर में लोन पर तीन महीने तक EMI की छूट लेना पड़ेगा महंगा, जानिए- क्या कहते हैं बैंक
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com