विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

गाय तस्कर की हत्या के मामले में पंजाब से किया 11 लोग गिरफ्तार

गाय तस्कर की हत्या के मामले में पंजाब से किया 11 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
सिरमौर: सिरमौर में एक कथित गाय तस्कर को पीट पीट कर मार डाले जाने के मामले में पंजाब के मोहाली से पुलिस ने गुरुवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया। डीसीपी राजगढ़ योगेश रोल्टा ने बताया कि मोहाली के धकोली गांव में एक फ्लैट से अरुण भंडारी, विनय कुमार, अक्षय ठाकुर, पंकज शर्मा, अरूण कौशिक, विकास, अंशू ठाकुर और तरूण दत्त को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि तीन अन्य व्यक्ति मोहन सिंह, जोगिन्दर सिंह और अजमेर सिंह को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला बीते कुछ हफ्ते का है, जब कुछ लोगों ने गाय और बैलों को ले जा रहे एक ट्रक को रोककर गौ-तस्‍करी के शक में ट्रक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाय की तस्करी, हिमाचल प्रदेश, Cow Smuggling, Himachal Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com