विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मामले में कीर्ति आजाद ने भी जेटली को बनाया निशाना

डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मामले में कीर्ति आजाद ने भी जेटली को बनाया निशाना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: DDCA में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानि डीडीसीए के 1999 से लेकर 2013 तक चेयरमैन रहे। जेटली पर आरोप है कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए में आर्थिक अनियमितताएं हुई हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और आप के बाद कीर्ति आजाद ने भी जेटली पर आरोप लगाए हैं।

NDTV इंडिया से बातचीत में कीर्ति आजाद ने दावा किया कि बेदी, मनिंदर और सुरिंदर खन्ना उनके साथ हैं। कीर्ति आजाद ने आरोप लगाए हैं कि जेटली के कार्यकाल के दौरान 14 फर्जी कंपनियों को 87 करोड़ रुपये दिए गए। स्टेडियम 24 करोड़ के बजाय 57 करोड़ में बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं हैं। कीर्ति आजाद ने यह भी कहा कि वे इस अनियमितता के बारे में लगातार अरुण जेटली को बताते रहे। इस मामले की कॉर्पोरेट मंत्रालय के SFIO ने भी जांच भी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्त मंत्री अरुण जेटली, डीडीसीए, भ्रष्टाचार, जेटली का कार्यकाल, जेटली पर आरोप, कीर्ति आजाद, DDCA Corruption, Arun Jailtey, DDCA, Kirti Azad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com