विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2016

पठानकोट हमला: शिवसेना का पीएम से सवाल, हमारे सैनिक क्‍यों शहीद हो रहे हैं..

पठानकोट हमला: शिवसेना का पीएम से सवाल, हमारे सैनिक क्‍यों शहीद हो रहे हैं..
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: केंद्र और महाराष्‍ट्र में सरकार में गठबंधन होने के बावजूद बीजेपी और शिवसेना के रिश्‍तों में  कड़वाहट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्‍तान यात्रा को लेकर शिवसेना ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी ने पठानकोट हमले को लाहौर डिप्‍लोमेसी की नाकामी करार देते हुए कहा है कि समय आ गया है कि पूरी दुनिया को एक करने के प्रयासों के बजाय पीएम मोदी भारत पर अपना ध्‍यान केंद्रित करें।  

भारत पर ही ध्‍यान केंद्रित करें प्रधानमंत्री
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने अपने संपादकीय में लिखा, 'नवाज शरीफ के साथ एक कप चाय पीकर लौटते ही हमारे सात जवान शहीद हो गए...ट्विटर पर एकमात्र राष्‍ट्रीय कार्य इन सैनिकों की शहादत पर सांत्‍वना देने का किया गया।' संपादकीय में आगे लिखा गया है, 'लेकिन हमारे सैनिक क्‍यों शहीद हो रहे हैं? पीएम मोदी दुनिया में एकता की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके लिए समय आ गया है कि वे भारत पर ध्‍यान केंद्रित करें।'

कांग्रेस आज सत्‍ता में होती तो हमले की मांग उठने लगती
इसमें आगे कहा गया है, 'अगर कांग्रेस आज सत्‍ता में होती तो सैनिकों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्‍तान पर हमला करने की मांग उठती लेकिन इस घटना को लेकर कुछ भी नहीं किया गया।'

पाकिस्‍तान पर भरोसा नहीं करें
शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्‍तान पर भरोसा नहीं करने की सलाह देते हुए कहा है, 'पीएम पिछले सप्‍ताह ही अपने समकक्ष नवाज शरीफ के मेहमान के रूप में लाहौर गए थे। उस समय भी हमने उन्‍हें पाकिस्‍तान पर भरोसा नहीं करने की चेतावनी दी थी। इस घटना ने साबित कर दिया है कि देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। आंतरिक सुरक्षा खतरे में है। छह आतंकियों के जरिये पाकिस्‍तान में भारत के आत्‍मसम्‍मान को ही खत्‍म कर दिया है।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com