विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना के 11088 नये मामले, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 1.25 लाख के पार

coronavirus update: अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 10,014 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 3,68,435 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 11088 नये मामले, मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 1.25 लाख के पार
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19)  के 11,088 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई(Mumbai) में हुई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.  उन्होंने कहा कि नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 18,306 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 10,014 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 3,68,435 हो गई है.

उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 48 हजार 553 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस के 917 नये मामले सामने आए जबकि 48 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई. इसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या जहां 1,25,224 हो गई तो वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 6,893 हो गई. मुंबई में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,887 है. अधिकारी ने बताया कि पुणे में 928 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 72,640 हो गई है. यहां 36 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1862 पहुंच गई है. राज्य में अभी तक 28,37,578 लोगों की जांच हुई है.

फेफडों और सांस नलिका ही नहीं, शरीर के ज्‍यादातर अंगों पर वार कर रहा कोरोना!

VIDEO:महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: