विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 31,923 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले 18.4 फीसदी ज़्यादा

New Coronavirus Cases: कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या की बात करें तो 32,815,731 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत हुई. मौतों का कुल आंकड़ा 446,050 हो गया है

भारत में पिछले 24 घंटे में 31,923 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले 18.4 फीसदी ज़्यादा
Covid-19 Cases in Last 24hrs कोरोना के नए मामले कल से आज 18.4 फीसदी ज्यादा आए

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 31, 923 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 33,563,421 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 301,640 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 31,990 लोग ठीक हुए.  कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या की बात करें तो 32,815,731 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत हुई. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 446,050 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 71,38,205 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  83,39,90,049 वैक्सीनेशन हो चुका है.

कोरोना से मृत्यु पर 50 हजार रुपये मुआवजा
कोरोना से मृत्यु  होने पर पीड़ित के परिवार को  50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दी.  केंद्र सरकार ने कहा कि ये अनुग्रह राशि COVID-19 महामारी के भविष्य के चरणों में भी या अगली अधिसूचना तक जारी रहेगी. उन मृतकों के परिवारों को भी मुआवजा दिया जाएगा जो कोविड राहत कार्यों में शामिल थे या तैयारी गतिविधियों से जुड़े थे. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार मृत्यु के कारण को कोविड -19 के रूप में प्रमाणित करने की आवश्यकता होगी. राज्यों द्वारा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से मुआवजा प्रदान किया जाएगाण्‍हलफनामे के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला प्रशासन मुआवजे  का वितरण करेगा. मुआवजे की प्रक्रिया के बारे में केंद्र ने बताया है. इसके मुताबिक, संबंधित परिवार मृत्यु प्रमाण पत्र सहित निर्दिष्ट दस्तावेजों के साथ राज्य प्राधिकरण द्वारा जारी एक फॉर्म के माध्यम से अपने दावे प्रस्तुत करेंगे. प्रमाण पत्र में मृत्यु के कारण को COVId ​​​​-19  को प्रमाणित किया गया हो.DDMA यह सुनिश्चित करेगा कि दावे, सत्यापन, मंजूरी और अनुग्रह राशि के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया  मजबूत लेकिन सरल और लोगों के अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से हो.सभी दावों को आवश्यक दस्तावेज जमा करने के 30 दिनों के भीतर निपटाया जाएगा. आधार से जुड़े प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर प्रक्रियाओं के माध्यम से वितरित किया जाएगा. शिकायत निवारण के लिए जिला स्तर पर एक समिति होगी.

दिल्‍ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में 30  कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत रिपोर्ट नहीं हुई. दिल्‍ली में अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा  25,085 है. बीते 24 घंटे में सामने आए 30 केसों के साथ ही कोरोना के मामलों की कुल संख्‍या 14,38,586 पहुंच गई है. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 411 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 131 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com