पणजी:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश के जिस राज्य में भी बीजेपी की सरकार है, वहां गोमांस पर प्रतिबंध है। हालांकि उन्होंने कानून के जरिए पूरे देश में गोमांस पर प्रतिबंध की बात से इनकार कर दिया।
बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उस टिप्पणी को भी दरकिनार किया, जिसमें नकवी ने कहा था कि जो गोमांस खाना चाहते हैं, वे पाकिस्तान जा सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि यह नकवी की निजी राय है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां गोमांस पर प्रतिबंध है...' मुख्तार अब्बास नकवी की टिप्पणी के बारे में सवाल किए जाने पर अमित शाह ने कहा, 'वह उनकी निजी टिप्पणी थी... मुझे उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी... मैं निजी टिप्पणी नहीं कर सकता... मैं पार्टी अध्यक्ष हूं...'
बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की उस टिप्पणी को भी दरकिनार किया, जिसमें नकवी ने कहा था कि जो गोमांस खाना चाहते हैं, वे पाकिस्तान जा सकते हैं। अमित शाह ने कहा कि यह नकवी की निजी राय है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां गोमांस पर प्रतिबंध है...' मुख्तार अब्बास नकवी की टिप्पणी के बारे में सवाल किए जाने पर अमित शाह ने कहा, 'वह उनकी निजी टिप्पणी थी... मुझे उस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी... मैं निजी टिप्पणी नहीं कर सकता... मैं पार्टी अध्यक्ष हूं...'