विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

संसद में जावेद अख्तर ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा-'भारत माता की जय' बोलना मेरा हक

संसद में जावेद अख्तर ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा-'भारत माता की जय' बोलना मेरा हक
नई दिल्ली: राज्यसभा से विदाई ले रहे मनोनीत सदस्य जावेद अख्तर ने देश के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए जहां लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जबर्दस्त हमला बोला, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा से अपने विधायकों, सांसदों एवं मंत्रियों पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले बयान देने से लगाम लगाने को कहा। उन्होंने 'भारत माता की जय' बोलने से इंकार करने वाले ओवैसी के बयान पर विरोध जताते हुए सदन में तीन बार 'भारत माता की जय' कहा।

'संविधान में शेरवानी-टोपी पहनने की बात कहां लिखी है'
अख्तर ने अपने विदाई संबोधन में ओवैसी का नाम लिए बिना कहा कि आंध्र प्रदेश में एक शख्स हैं जिन्हें गुमान हो गया है कि वह राष्ट्रीय नेता हैं जिनकी हैसियत एक शहर या एक मुहल्ले से ज्यादा नहीं है। वह कहते हैं कि वह किसी भी कीमत पर 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे क्योंकि यह संविधान में नहीं लिखा है। शेरवानी और टोपी पहनने वाले लोकसभा के इस सदस्य पर प्रहार जारी रखते हुए अख्तर ने कहा कि वह बताएं कि संविधान में शेरवानी और टोपी पहनने की बात कहां लिखी है।

भारत माता की जय बोलते ही सदन तालियों से गूंजा
उन्होंने कहा, 'बात यह नहीं है कि भारत माता की जय बोलना मेरा कर्तव्य है या नहीं, बात यह है कि भारत माता की जय बोलना मेरा अधिकार है।' अख्तर ने कहा, 'मैं कहता हूं- भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।' इस पर उच्च सदन सदस्यों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

भड़काऊ बयानों के लिए अपने विधायकों-सांसदों को रोके बीजेपी
इसके साथ ही उन्होंने सत्ता पक्ष को भी परोक्ष रूप से निशाने पर लिया और कहा कि देश में ध्रुवीकरण और धार्मिक कट्टरता फैलाने की कोशिशों को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी से कहा कि वह अपने उन विधायकों, सांसदों, राज्य मंत्रियों और मंत्रियों तक को रोके, जो नफरत फैलाने वाले बयान देते हैं। जावेद अख्तर ने कहा कि देश में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं जिन्हें कोई उखाड़ नहीं सकता, लेकिन लोकतंत्र तभी है, जब धर्मनिरपेक्षता है। लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता के बिना नहीं रह सकता। देश में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक की कोई स्थाई परिभाषा नहीं बनाई जा सकती। यदि इसकी स्थाई परिभाषा बना दी गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

जिन देशों में धर्म का बोलबाला है, देखिए वे कहां चले गए
उन्होंने कहा कि जिन देशों में धर्म का बोलबाला है, जहां धर्म के खिलाफ बोलने पर फांसी दे दी जाती है, उन देशों को देखिए कि वे कहां चले गए। क्या हम ऐसे देशों का अनुकरण करेंगे। अख्तर ने कहा कि कुछ लोग एक नारा लगाते हैं, 'मुसलमान के दो स्थान, कब्रिस्तान या पाकिस्तान' जिसे हरगिज स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वालों को काबू में किया जाना चाहिए।

' मैं भी मानता हूं कि वक्त अच्छा नहीं है'
बीच में उनसे जब सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि मजबूरी में उनकी नजर घड़ी की तरफ है तो अख्तर ने कहा, 'यह मैं भी मानता हूं कि वक्त अच्छा नहीं है।' इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा डाले जाने की प्रवृत्ति से लोकतंत्र को मजबूती नहीं मिलेगी। अख्तर ने कहा कि विपक्ष और सरकार दोनों सोचें कि न तो देश में स्थगन (सदन में ) चलेगा और न ही ध्रुवीकरण चलेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज्यसभा, जावेद अख्तर, असदुद्दीन ओवैसी, विदाई संबोधन, Farewell Speech, Javed Akhtar, Asaduddin Owaisi, Rajya Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com