विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2020

देश में एक दिन में सबसे ज़्यादा 62,538 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 886 की मौत

7 अगस्त, 2020 यानी शुक्रवार की सुबह को देश में एक दिन में 62,538 केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 886 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 20,27,074 हो चुकी है. 

देश में एक दिन में सबसे ज़्यादा 62,538 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 886 की मौत
देश में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 20,27,074 हो चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: देश में एक दिन में सामने आने वाले कोरोनावायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश में पहली बार एक दिन में सामने आने वाले मामलों की संख्या 60,000 के ऊपर पहुंच गई है. 7 अगस्त, 2020 यानी शुक्रवार की सुबह को देश में एक दिन में 62,538 केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 886 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 20,27,074 हो चुकी है. इस बीमारी से अबतक देश में कुल 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है. 

अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अबतक इस बीमारी से 13,78,105 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 67.98% चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 10.88% है. यानी कि जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उसमें से 10.88 फीसदी पॉजिटिव निकल रहे हैं. 6 अगस्त को कुल 5,74,783 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं, देश में महामारी फैलने के बाद से अबतक 2,27,24,134 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

बता दें कि देश में प्रति लाख बढ़ने वाले केसों के बीच की अवधि लगातार घटती जा रही है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो देखते हैं कि एक लाख से बढ़कर पांच लाख केस होने में 39 दिन लगे थे. पांच लाख से बढ़कर 10 लाख केस होने में 20 दिन लगे थे. 10 लाख से बढ़कर 15 लाख  होने में देश को 12 दिन लगे थे. वहीं अब 15 लाख से बढ़कर 20 लाख तक केस पहुंचने में महज 9 दिन लगे हैं. यानी कि देश में कोरोनावायरस के पांच लाख नए मामले महज नौ दिन में सामने आए हैं. 

भारत में कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था, लेकिन अब एक लाख केस सामने आने में सिर्फ दो दिन लग रहे हैं... भारत को 20 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 190 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन
31 जुलाई16,38,8702 दिन
2 अगस्त17,50,7232 दिन
3 अगस्त18,03,6951 दिन
5 अगस्त19,08,2542 दिन
7 अगस्त20,27,0742 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com