विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2014

‘अगर बिजली कटी तो बीएसईएस का लाइसेंस रद्द करे डीईआरसी'

‘अगर बिजली कटी तो बीएसईएस का लाइसेंस रद्द करे डीईआरसी'
नई दिल्ली:

बिजली के मुद्दे पर अपना रुख सख्त करते हुए दिल्ली सरकार ने बिजली नियामक डीईआरसी से सिफारिश की है कि रिलांयस इंफ्रा की बिजली वितरण कंपनियां अगर एनटीपीसी का बकाया चुकाने में विफल रहती हैं और लंबे समय तक बिजली काटती हैं तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएं।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विद्युत नियामकीय आयोग (डीईआरसी) को एक पत्र लिखकर बताया कि बीएसईएस बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय दिक्कतों के चलते बिजली आपूर्ति रोका जाना स्वीकार्य नहीं होगा।

सरकार ने डीईआरसी को बताया, 'बिजली वितरण कंपनियों का यह रुख कि वित्तीय दिक्कतों के चलते वे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने में असमर्थ होंगी, इस पर डीईआरसी द्वारा विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 19 (डी) के तहत उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं।'

गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी ने शनिवार को नोटिस जारी कर अनिल अंबानी की अगुवाई वाली दो वितरण कंपनियों बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को बिजली आपूर्ति रोकने की चेतावनी दी थी। कंपनी ने कहा था कि अगर वे 10 फरवरी तक अपने बकाये का भुगतान नहीं करती हैं तो बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, बिजली कंपनियां, बिजली संकट, बिजली आपूर्ति, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Electricity Crisis