विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

सरकार को 25 राजमार्ग खंडों मुद्रीकरण से तीन अरब डॉलर जुटाने के प्रयास में

सरकार इन परियोजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए ड्रोन वीडियो तथा नेटवर्क सर्वेक्षण वाहनों के जरिये उनकी स्थिति का आकलन कर रही है. निवेशकों को बाद में ये जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी.

सरकार को 25 राजमार्ग खंडों मुद्रीकरण से तीन अरब डॉलर जुटाने के प्रयास में
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: सरकार नौ राजमार्ग खंडों को नकदी में भुना कर 1.6 अरब डॉलर की राशि जुटाने के बाद इस तरह अब 25 अन्य परियोजनाओं मुद्रीकरण से करीब तीन अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई ) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इन 25 राजमार्ग परियोजनाओं की नीलामी तीन खेप में होगी और अगले महीने से शुरू होगी. टोल - ओपरेट - ट्रांसफर मॉडल के तहत पेश नौ परियोजनाओं की पहली खेप को काफी बोलियां मिली थीं और इससे एनएचएआई को करीब 1.6 अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई. अधिकारी ने बताया कि करीब 25 परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इनकी नीलामी तीन खेप में होगी.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर देश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

सरकार इन परियोजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए ड्रोन वीडियो तथा नेटवर्क सर्वेक्षण वाहनों के जरिये उनकी स्थिति का आकलन कर रही है. निवेशकों को बाद में ये जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. अधिकारी ने कहा कि अगले महीने से शुरू हो रही नीलामी में करीब 1,640 किलोमीटर राजमार्ग शामिल है.अधिकारी ने कहा कि पहली नीलामी को मिली शानदार प्रतिक्रिया के कारण अगली दो खेप से हमें एक - एक अरब डॉलर और अंतिम खेप से 75 करोड़ डॉलर राशि मिलने का अनुमान है. ये परियोजनाएं नौ राज्यों में स्थित हैं.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर देश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

ओडिशा और पश्चिम बंगाल स्थित राजमार्गों को सबसे पहले नीलाम किया जाना है. इसके बाद राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना की नीलामी होगी. सबसे बाद में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का क्रम आएगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि सरकार 105 राजमार्ग परियोजनाओं की नीलामी करेगी जिससे 1.5 लाख करोड़ रुपये मिल सकते हैं. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
सरकार को 25 राजमार्ग खंडों मुद्रीकरण से तीन अरब डॉलर जुटाने के प्रयास में
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com