विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

अमृतसर में भीड़ ने आरोपी को कब्जे में लेने के लिए पुलिस पर किया हमला, पांच घायल

धर्मग्रंथ का अनादर करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके ले जा रही थी पुलिस

अमृतसर में भीड़ ने आरोपी को कब्जे में लेने के लिए पुलिस पर किया हमला, पांच घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में धर्मग्रंथ का अनादर करने की घटना के एक आरोपी को जबरन अपने कब्जे में लेने की कोशिश में बुधवार को लोगों ने कथित रूप से पुलिस पर हमला किया जिससे पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने अजनाला के रामदास गांव में धर्मग्रंथ का अनादर करने की घटना में कथित रूप से शामिल रहने पर रणजीत मासिह को गिरफ्तार किया. जब रणजीत को थाने ले जाया जा रहा था तब सिखों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों से उसे उनके हवाले करने को कहा ताकि वह उसे सबक सिखा सकें. जब पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.

VIDEO : थाने पर हमला


इस हमले में थाने के प्रभारनी रामदास विपन कुमार और उनके चार सहयोगी घायल हो गए. उनके मोबाइल सेट भी छीन लिए गए. एसएसपी अतिरिक्त सुरक्षाबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों और आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट सेल लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
अमृतसर में भीड़ ने आरोपी को कब्जे में लेने के लिए पुलिस पर किया हमला, पांच घायल
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com