
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जिन्होंने शनिवार को खुद ही कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी , ने रविवार सुबह एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खुद को "बिल्कुल ठीक" बताया. उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों में कोरोनोवायरस के लक्षण दिख रहे हैं वे अपना टेस्ट जरूर कराएं. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि "डरने की कोई आवश्यकता नहीं है". अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियो में चौहान नीले रंग के एक गाउन में बिस्तर पर बैठे नजर आए. उन्हें शनिवार दोपहर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दूसरे वीडियो में चौहान टीवी देखते नजर आए. उनके साथ दो मेडिकल कर्मचारी पास खड़े दिखे.
प्रिय प्रदेशवासियों, आपको #COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी। इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Pyu2h6gAia
चौहान ने वीडियो में कहा," मैं पूरी तरह से ठीक हूं, कोरोनोवायरस योद्धाओं का समर्पण, जो निस्वार्थ रूप से अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, प्रशंसनीय है. मैं राज्य के सभी कोरोनोवायरस योद्धाओं को सलाम करता हूं जो अपने रोगियों के लिए काम कर रहे हैं." यह कहते हुए कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर "डरने की कोई जरूरत नहीं है", मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोनोवायरस के लक्षण पाए जाने पर जल्द से जल्द जांच करवाने की अपील की.
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #कोविड19 कोविड-19 हॉस्पिटल चिरायु में प्रधानमंत्री @narendramodi के #मन_की_बात कार्यक्रम को सुना,ट्वीट कर बताया ठीक है तबीयत #MannKiBaat #COVIDー19 #CoronaVirusUpdates @ndtvindia @ndtv #ShivrajSinghChouhan #SpeakUpForDemocracy pic.twitter.com/e2R6Ddr0lw
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 26, 2020
उन्होंने कहा,"यदि आप संक्रमित हैं, तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. लक्षणों को छिपाएं नहीं, लेकिन तुरंत डॉक्टरों को बताएं, ताकि उपचार शुरू किया जा सके. समय पर उपचार आपको स्वस्थ बना देगा."
यह भी पढ़ें: शिवराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद कमलनाथ ने किया ट्वीट, कहा- जब हम कोरोना को लेकर गंभीर थे , तब आप...
शनिवार को चौहान ने ट्वीट किया कि उनकी संक्रमण से बचने की कई कोशिशें के बावजूद वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि "बस थोड़ी सी लापरवाही कोरोनोवायरस को दावत देती है." आज मुख्यमंत्री ने कल से अपनी चेतावनियों को दोहराया, जब उन्होंने लोगों से दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया, जैसे कि सामाजिक दूरी और चेहरे पर मास्क का उपयोग. चौहान ने लोगों से कहा, "दो मीटर की दूरी रखें, अपने हाथों को बार-बार धोएं और फेस मास्क पहनें - ये सबसे बड़े हथियार हैं जिनसे हमें कोरोनोवायरस से बचना है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं - अपने और अपने प्रियजनों के लिए इन हथियारों का उपयोग करें." चौहान ने कहा, "आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें. यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."
बता दें कि मध्य प्रदेश में लगभग 27,000 COVID-19 मामले हैं, जिनमें से 7,600 से अधिक एक्टिव केस हैं और 799 मौतें वायरस से हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं