विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

IIT कानपुर के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत। छात्रों का आरोप, इंजेक्शन में गड़बड़ी

IIT कानपुर के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत। छात्रों का आरोप, इंजेक्शन में गड़बड़ी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल का दौरा पड़ने से मौत की सूचना
छात्रों का आरोप, इंजेक्शन के बाद बिगड़ी हालत
कानपुर आईआईटी के छात्र थे
कानपुर: आईआईटी, कानपुर में मैटेरियल साइंस प्रोग्राम में पीएचडी के छात्र आलोक कुमार पांडेय की सोमवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. वह 26 वर्ष के थे.

आईआईटी के डीन :स्टूडेंट अफेयर्स: ए.आर. हरीश ने बताया कि मैटेरियल साइंस प्रोग्राम में पीएचडी के छात्र आलोक कुमार पांडेय हॉस्टल नंबर 4 में रहते थे. सोमवार दोपहर करीब 2:15 बजे उनके सीने और गर्दन में तेज दर्द उठा जिसके बाद उन्हें आईआईटी के हेल्थ सेंटर पर लाया गया. वहां उनकी ईसीजी में काफी गड़बड़ियां दिखीं, जिसके बाद उन्हें शहर के हृदय रोग संस्थान में ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

पांडेय की मौत के बाद हॉस्टल चार के छात्रों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि हेल्थ सेंटर में कोई इंजेक्शन देने के कारण उनकी मौत हो गई. इस बारे में जब हरीश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और जहां तक मुझे मालूम है, छात्र की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी कानपुर, छात्र की मौत, IIT Kanpur, Student Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com