विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

पीएम मोदी के आंसू अगर सच्चे तो हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी को हटाएं : राहुल गांधी

पीएम मोदी के आंसू अगर सच्चे तो हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वीसी को हटाएं : राहुल गांधी
महोबा (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमूला की आत्महत्या से वाकई दुखी हैं तो वह पहले उस विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाएं, जिसकी वजह से रोहित को खुदकुशी करनी पड़ी।

राहुल ने संवाददाताओं से कहा, 'मोदी जी को कष्ट हुआ है। लोग कहते हैं कि आंसू भी आए। मैं उनको कहना चाहता हूं कि अगर आपके आंसू सच्चे हैं, तो आप उस कुलपति को वहां से निकालिए। आप जांच करा रहे हैं, लेकिन पहले उसे निकालिए, जांच में जो निकलेगा, कीजिएगा।'

उन्होंने कहा, हैदराबाद या देश के अन्य विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में किसी के साथ जो हो रहा है, उसको आप असहिष्णुता कहिए। उसे आप एक सोच सब पर डालने की कोशिश कहिए। आप जो भी कहना चाहते हैं, उसे कहिये। (लेकिन) छात्रों के सोचने का जो तरीका है, उसे दबाने की कोशिश हो रही है।

पदयात्रा कर बुंदेलखंड के किसानों का हाल जानने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि हैदराबाद का मुद्दा एकदम आसानी से समझा जा सकता है। वहां कुलपति ने एक विचारधारा को दबाने की कोशिश की और उसके कारण एक युवा ने आत्महत्या की। राहुल ने कहा, 'मोदी जी भाषण में कहते हैं कि भैया मुझे बहुत दु:ख हो रहा है। मगर देश का गरीब और दलित उनकी ओर देखकर ये सवाल पूछ रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री कार्रवाई करेंगे या नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, रोहित वेमूला, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, छात्र की खुदकुशी, बुंदेलखंड, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Rohit Vemula, Hyderabad University, Student Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com