यह ख़बर 17 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पीएम मंत्रियों, सचिवों को काबू में रखें तो नीतियों को लागू करने में कोई मुश्किल नहीं : शौरी

फाइल फोटो

मुंबई:

पूर्व केंद्रीयमंत्री अरुण शौरी ने सोमवार रात मुंबई में कहा कि यदि नौकरशाहों को सरकार की नीतियों को लागू करना है तो वे ऐसा बहुत प्रभावी तरीके से कर सकते हैं, बशर्ते कि एक ऐसा प्रधानमंत्री हो जो मंत्रियों और सचिव को काबू में रख सके।

शौरी ने कहा, 'यदि आप सचमुच में चाहते हैं कि नौकरशाह नीतियों को लागू करे, वे लोग बहुत प्रभावी तरीके से ऐसा करेंगे। आपके पास सिर्फ मंत्री होने चाहिए जो जिम्मेदारियां ले सकें। मंत्री जो खुद को व्यापक रूप से काम में लगा सके और एक ऐसा प्रधानमंत्री हो, जो मंत्रियों और सचिवों को काम करने का आदेश दे सके। इसके बाद आपको कोई मुश्किल नहीं होगी।'

वह 'गेटिंग इंडिया बैक ऑन ट्रैक : ऐन एक्शन एजेंडा फॉर रिफॉर्म' पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के पुराने मामलों को दोबारा खोलेंगे, इस पर शौरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमें का सामना कर रहे कुछ मंत्रियों के जेल जाने के बावजूद यह भारत के लिए एक नई शुरुआत होगी।