विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार से पूछा, लॉकडाउन बेअसर रहता है तो क्या सरकार... ?

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर काफी वक्त से केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की आलोचना करते रहे हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार से पूछा, लॉकडाउन बेअसर रहता है तो क्या सरकार... ?
प्रशांत किशोर ने केंद्र से पूछा है कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के पास क्या कोई दूसरा विकल्प है?
नई दिल्ली:

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर काफी वक्त से केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन की आलोचना करते रहे हैं. आज एक बार फिर प्रशांत किशोर ने सरकार से सवाल किया, 'अगर सरकार की लॉकडाउन संबंधी यह पाबंदियां कोरोना को रोक नहीं पाती हैं तो क्या सरकार के पास कोई दूसरी योजना है ? बिहार के सत्तारूढ़ दल के पूर्व सदस्य रहे प्रशांत किशोर ने केंद्र से सवाल किया कि क्या सरकार के पास कोरोना से लड़ने के लिए कोई प्लान बी है?

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. आने वाले एक हफ्ते में देश के सभी जिलों को सख्ती से मॉनिटर किया जाएगा. लॉकडाउन की अवधि को एक ऐसे समय में बढ़ाया गया है जब देश में पिछले चौबीस घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के मामलों की संख्या देश में 10,363 हो गई है.

इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार सिर्फ लोगों पर लॉकडाउन लागू कर रही है और उसके पास कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कोई योजना नहीं है. बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में लागू किया गया 21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म होने जा रहा है. लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र के नाम संबोधित किया. पीएम ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया. 
 

बाहर से आए मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बिहार सरकार गंभीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: