Coronavirus: आईसीएमआर ने कहा, कोविड-19 की व्यापकता के आकलन के लिए सेरो-सर्वेक्षण करें राज्य

Coronavirus: उच्च जोखिम वाली आबादी पर सेरो-सर्वेक्षण कराने की सलाह, इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दिए

Coronavirus: आईसीएमआर ने कहा, कोविड-19 की व्यापकता के आकलन के लिए सेरो-सर्वेक्षण करें राज्य

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

Coronavirus: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोविड-19 की व्यापकता का पता लगाने के लिए राज्यों को उच्च जोखिम वाली आबादी पर सेरो-सर्वेक्षण कराने की सलाह दी है. इनमें वे रोगी भी शामिल हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई नही दिए हैं.

सेरो-सर्वेक्षण में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी का पता लगाने के लिये लोगों के एक समूह के रक्त सीरम का परीक्षण किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन इससे पीड़ित होकर ठीक हो चुका है. आईसीएमआर ने कहा कि ऐसा करके कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए उचित जन स्वास्थ्य रणनीति बनाई जा सकती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने सुझाव दिया है कि उच्च जोखिम वाले या संवेदनशील लोगों जैसे स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कर्मी, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले और निषेध क्षेत्रों में रह रहे लोग, पुलिस कर्मियों में एंडीबॉडी का पता लगाने के लिए रक्त सीरम जांच की जा सकती है.