आईएएस अशोक खेमका की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़:
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ‘व्हिसलब्लोअर’ कहे जाने पर बुधवार को आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने वही किया जो लोक सेवक होने के कारण उनसे अपेक्षित था।
एक और तबादले का आदेश मिलने के कुछ दिन बाद 49 वर्षीय खेमका ने अपने नवीनतम ट्वीट में कहा ‘‘जब व्हिसलब्लोअर कहा जाता है तब पीड़ा होती है।’’
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि उन्होंने केवल अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है। ‘‘मैंने वही किया जिसकी एक लोक सेवक होने की वजह से मुझसे अपेक्षा की जाती है। ऐसा न करना कदाचार होगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं