
लोकसभा में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में शुक्रवार को कहा कि भारतीय वायुसेना ऐसा कोई विमान नहीं उड़ाती, जिसने अपनी निर्धारित आयु पूरी कर ली है. पर्रिकर ने एक लिखित जवाब में कहा, 'भारतीय वायुसेना के बेड़े में पुरानी तथा नई दोनों ही पीढ़ी के विमान हैं. किसी उपकरण का पुराना होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इससे सही मरम्मत, प्रबंधन, अपग्रेड तथा नए प्लेटफॉर्म की खरीदारी कर निपटा जाता है.'
उन्होंने कहा, 'वायुसेना के बेड़े में ऐसा कोई विमान नहीं है, जो अपनी निर्धारित अवधि पूरी कर चुका हो.' उन्होंने कहा कि मौजूदा बेड़े के विमान दुरुस्त हैं और उड़ान भरने वाला प्रत्येक विमान पूरी तरह उड़ने योग्य है.
मंत्री का यह जवाब 22 जुलाई को भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान के लापता होने के मद्देजर सामने आया है. विमान में 29 लोग सवार थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, 'वायुसेना के बेड़े में ऐसा कोई विमान नहीं है, जो अपनी निर्धारित अवधि पूरी कर चुका हो.' उन्होंने कहा कि मौजूदा बेड़े के विमान दुरुस्त हैं और उड़ान भरने वाला प्रत्येक विमान पूरी तरह उड़ने योग्य है.
मंत्री का यह जवाब 22 जुलाई को भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान के लापता होने के मद्देजर सामने आया है. विमान में 29 लोग सवार थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं